संन्यास लेने से पहले ओलंपिक खेलों में पदक जीतना चाहते है भारतीय स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल

स्टार खिलाड़ी शरत का फिलहाल खेलों से संयास लेने का मन नहीं हैं। स्वर्ण पदक विजेता का अगला लक्ष्य ओलंपिक में पदक जीतना हैं।

Update: 2022-08-15 12:23 GMT

बर्मिंघम में हुए 22वें राष्ट्रमंडल खेलों में अपने शानदार प्रदर्शन से वाह-वाही बटोरने वाले भारत के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल खेल को अलविदा कहने से पहले ओलंपिक में पदक हासिल करना चाहते हैं। 40 साल के शरत ने राष्ट्रमंडल खेलों में 4 पदक हासिल किए हैं। जिसमें उनका मिश्रित युगल में 16 साल बाद का स्वर्ण और एकल स्पर्धा का स्वर्ण पदक भी शामिल हैं।

कई सालों से खेल रहे स्टार खिलाड़ी शरत का फिलहाल खेलों से संयास लेने का मन नहीं हैं। स्वर्ण पदक विजेता का अगला लक्ष्य ओलंपिक में पदक जीतना हैं।

शरत कमल ने कहा, "राष्ट्रमंडल खेलों में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके अच्छा लगा। इस बार मैने चार पदक जीते। फिटनेस सफलता की कुंजी है और मैं खुद को फिट रखने के लिए काफी मेहनत करता आया हूं।"

उन्होंने कहा, "मैं हमेशा अपने शरीर और दिमाग को फिट रखना चाहता हूं क्योंकि युवाओं में काफी फुर्ती है और मुझे उनसे मुकाबला करना है।"

राष्ट्रमंडल खेलों में 13 पदक और एशियाई खेल 2018 में दो कांस्य पदक जीत चुके शरत ने कहा, "पदक जीतने की भूख अभी भी है। मैं हमेशा बेहतर प्रदर्शन करना चाहता हूं। अभी दो साल के बारे में सोच रहा हूं। पेरिस ओलंपिक में हम टीम स्पर्धा के लिए क्वालीफाई करके पदक जीत सकते हैं।"

उनका कहना है कि यह एक प्रक्रिया है, राष्ट्रमंडल खेलों के बाद एशियाई खेल और फिर ओलंपिक। टेबल टेनिस में अपार कामयाबी हासिल कर चुके अचंता ने कहा कि भारत में इस खेल का परिदृश्य बदल गया है।

उन्होंने कहा, "देश में टेबल टेनिस की लोकप्रियता बढ़ी है और मुझे खुशी है कि हम अपने प्रदर्शन से आने वाली पीढी को प्रेरित कर सकें है।"

शरत ने कहा, "पहले मेरी रैंकिंग 130 थी जो अब 38 है और साथियान की रैंकिंग 36 है। हमारे पास इतनी ऊंची रैंकिंग वाले खिलाड़ी कभी नहीं थे।"

Tags:    

Similar News