Commonwealth Games 2022: भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम क्वार्टरफाइनल में हुई बाहर

मलेशियाई टीम ने रोमांचक मुकाबले में 3-2 से दी शिकस्त

Update: 2022-07-30 18:55 GMT

राष्ट्रमंडल खेलों के महिला टेबल टेनिस में भारतीय टेबल टेनिस टीम की जीत का सिलसिला क्वार्टरफाइनल में थम गया। जहां टीम को क्वार्टर फाइनल के रोमांचक मुकाबले में 3-2 से मलेशिया से हार का सामना करना पड़ा। क्वार्टरफाइनल में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। जिसके कारण मैच का नतीजा पांच मुकाबालो के अंतिम गेम में निकला।

इस मुकाबले के पहले मैच में टेनीसिन और एस अकुला मैदान में उतरी। जहां उन्हें पहले मैच में मलेशिया की लीनी और एल चांग की जोड़ी ने 11-7,11-6,5-11 और 11-6 से मैच जीतकर मुकाबले में 1-0 की बढत बना ली। इसके बाद दूसरे मैच में भारत की स्टार मणिका बत्रा भी मैदान में उतरी। जिन्होंने मलेशिया की वाय हो को 11-8,11-5, 8-11, 9-11 और 11-3 से मैच जीतकर भारत की मुकाबले में 1-1 से बराबरी करा दी।

इसके बाद तीसरे मैच में भारत की एस अकुला ने एल चांग को एकतरफा मुकाबले में 11-6, 11-6 और 11-9 से हराकर मुकाबला अपने नाम कर भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई। इसके बाद चौथे मुकाबले में भारत की दिग्गज स्टार मणिका बत्रा को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें मलेशिया की केलि ने 11-6, 11-3 और 11-9 से शिकस्त दी और मलेशिया को एक बार फिर मैच में वापसी कराते हुए स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।

अंतिम मैच में भारत की आर टेनिसन और मलेशिया की वाय हो आमने सामने हुई। जहां 12-10, 8-11, 11-6, 9-11 और 11-9 से वाय हो ने मैच जीत लिया। इसी के साथ मलेशिया ने 3-2 से मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। 

Tags:    

Similar News