Commonwealth Games 2022: पुरुष टेबल टेनिस टीम ने पक्का किया अपना पदक, फाइनल में बनाई जगह

अब स्वर्ण पदक के लिए भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला सिंगापुर की टीम से होगा।

Update: 2022-08-02 06:56 GMT

बर्मिंघम में खेले जा रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं। और इसी के साथ भारत के लिए एक और पदक पक्का हो गया हैं।

अचंता शरत कमल की अगुआई में भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में नाइजीरिया को 3-0 से हराकर फाइनल के लिए मुकाबला जीत लिया।

जहां एक ओर युगल मुकाबले में जी साथियान और हरमीत देसाई की जोड़ी ने ओलाजाइड ओमोटायो और अबियोदुन बोडे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सीधे जीत हासिल कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। वहीं दूसरे मैच में भारत के दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने एकल मुकाबले में कादरी के खिलाफ 11-9, 7-11, 11-8, 15-13 जीत दर्ज की।

जिसके बाद तीसरा मैच पुरुष एकल का था। इसमें भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी जी साथियान ने ओमोटायो को 11-9, 4-11, 11-6, 11-8 से हराकर टीम की शानदार जीत पक्की कर दी। अब स्वर्ण पदक के लिए भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला सिंगापुर की टीम से होगा। 

Tags:    

Similar News