एशियाई जूनियर टेबल टेनिस में पायस-यशस्विनी की जोड़ी ने हासिल किया स्वर्ण पदक

मिश्रित युगल के फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने चीनी जोड़ी को 11-9, 11-1, 10-12, 7-11, 11-8 से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Update: 2022-09-06 12:57 GMT

लाओस में एशियाई जूनियर और कैडेट चैंपियनशिप के मिश्रित युगल स्पर्धा में भारतीय युगल जोड़ी पायस जैन और यशस्विनी घोरपड़े ने चीन की हान शिनयुआन और किन युसुआन की चीनी जोड़ी को 3-2 से हराते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया हैं।

मिश्रित युगल के फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने चीनी जोड़ी को 11-9, 11-1, 10-12, 7-11, 11-8 से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

खास बात है कि एशियाई चैंपियनशिप में भारतीय जूनियर खिलाड़ियों का यह पहला स्वर्ण पदक है। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने तीन कांस्य पदक भी जीते। जो लड़कों के अंडर-19 युगल, लड़कियों के अंडर-19 एकल और लड़कों की अंडर-19 टीम स्पर्धा में हासिल हुए हैं।

मिश्रित स्पर्धा में स्वर्ण जीतने के साथ ही कर्नाटक की शीर्ष वरीयता प्राप्त यशस्विनी ने लड़कियों के अंडर-19 एकल में क्वार्टर फाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें चीन की चेन यी से सीधे गेम में 13-11, 11-9, 11-4, 11-3 हार का सामना करना पड़ा।

वहीं पायस ने भी दिल्ली के अपने साथी यशांश मलिक के साथ मिलकर क्वार्टर फाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अपने इस प्रदर्शन को वह सेमीफाइनल में बरकरार नहीं रख पाए और लड़कों के अंडर-19 युगल में जापान के युता लिमुरा और यूही सकाई से 11-8, 11-7, 12-14, 11-6 से हार गए। जिसके बाद उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।

Tags:    

Similar News