एशियाई कप टेबल टेनिस में भारत की चुनौती के लिए तैयार शरत कमल और जी साथियान

शरत कमल पहले मुकाबले में चीनी ताइपे के चुआंग चिह युआन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे

Update: 2022-11-16 14:26 GMT

बैंकॉक में शुरू होने वाले आईटीटीएफ एटीटीयू एशियाई कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में भारत के अनुभवी खिलाड़ी अचंता शरत कमल और जी साथियान को गुरुवार को होने वाले मुकाबले में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

दिग्गज खिलाड़ी शरत कमल पहले मुकाबले में विश्व के 16वें नंबर के चीनी ताइपे के चुआंग चिह युआन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे, जबकि विश्व में 39वें नंबर के साथियान जापान के विश्व में 26वें नंबर के युकिया उडा से पहला मुकाबला लड़ेंगे।

वहीं महिला स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा का पहला मुकाबला विश्व में सातवें नंबर और यहां तीसरी वरीयता प्राप्त चीन की वांग जिंगटोंग से होगा। खास बात है कि विश्व में 44वें नंबर की मनिका बत्रा इस दो लाख डॉलर इनामी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।

बता दें इस प्रतियोगिता में पहली बार पुरुष और महिला एकल के मुकाबले सीधे नॉकआउट प्रारूप में खेले जाएंगे।

Tags:    

Similar News