निशानेबाजी विश्व कप फाइनल: एलवेनिल वलारिवान ने 10 मीटर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण जीता

Update: 2019-11-21 07:18 GMT
युवा निशानेबाज एलवेनिल वलारिवान ने चीन के पूतियान में खेले जा रहे निशानेबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर राइफल स्पर्धा का फाइनल जीता है। इसी स्पर्धा में अन्य भारतीय निशानेबाज मेहुली घोष छटवें स्थान पर रही जबकि अनुभवी अपूर्वी चंदेला और अंजुम मोदगिल क्वालिफिकेशन से आगे नहीं बढ़ पाई।

20 वर्षीय एलवेनिल वलारिवान ने फाइनल मुकाबले में 250.8 का स्कोर किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस स्पर्धा का रजत पदक चाइनीज ताइपै के लिन यिन-शिंग के हिस्से में गया। यिन-शिंग का फाइनल स्कोर 250.7 रहा, वह नजदीकी अंतर से स्वर्ण पदक से चूक गई।

क्वालिफिकेशन राउंड में एलवेनिल वलारिवान ने 631.1 का स्कोर किया और दूसरा स्थान प्राप्त किया। दूसरी तरफ मेहुली घोष ने क्वालिफिकेशन में 629.3 स्कोर किया और छठा स्थान हासिल किया। अन्य दो महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और अंजुम मोदगिल क्वालिफिकेशन की चुनौती को पार नहीं कर सकी।

यह भी पढ़ें: निशानेबाज़ी विश्व कप फाइनल: मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता गोल्ड

इससे पहले महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर ने स्वर्ण पदक जीता था। इसी स्पर्धा में एक अन्य भारतीय निशानेबाज यशस्विनी सिंह देसवाल छठे स्थान पर रही।

Similar News