ISSF वर्ल्ड कप में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन जारी, अब 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भी जीता गोल्ड

Update: 2019-09-01 08:24 GMT

रियो डे जेनेरियो में हो रहे ISSF वर्ल्ड कप में भारत का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि ऐसा प्रदर्शन टोक्यो ओलंपिक्स में भारत का शूटिंग में मनोबल बढ़ाने में काफी असरदार रहेगा| वर्ल्ड कप के तीसरे दिन, शनिवार को भारत की यशश्विनी सिंह देसवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीत कर भारत की ओर से नौवां ओलिंपिक कोटा सुनिक्षित कर लिया है|

https://twitter.com/WeAreTeamIndia/status/1168030651976601600?s=20

पहले ही दिन, ईलावेनिल वालारिवन ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड ओर अभिषेक वर्मा ओर सौरभ चौधरी ने गोल्ड ओर कांस्य जीत, भारत को अंक तालिका में सबसे ऊपर ला खड़ा किया|

यशश्विनी ने इस गोल्ड के लिए 2004 की ओलिंपिक विजेता ओर लंदन ओलंपिक्स में ब्रोंज जीतने वाली उक्रैन की ओलेना कोस्टोवेच को 236 .7 पॉइंट्स के साथ मात दी| "यशश्विनी स्टार्टेड ट्रेनिंग इन 2012 क्योंकि 2010 कमनवैल्थ गेम्स से वह काफी प्रभावित हो गयी थी| उसने यह गोल्ड मेडल जीत कर पुरे देश को प्राउड किया है," एस एस देसवाल, याश्विनी के पिताजी|

2014 में युथ ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई करने के बाद वह छठें स्थान पर रही जो केवल दो साल की ट्रेनिंग के बाद के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन है| 2017 में जर्मनी में हुए ISSF वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप्स में उन्होंने गोल्ड जीता ओर आज 22 वर्षीय खिलाडी ने वर्ल्ड कप में गोल्ड जीत कर देश का नाम रोशन कर दिया है|

इससे पहले अभिषेक वर्मा ओर सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कोटा हासिल कर चूका ओर ईलावेनिल वालारिवन ने भी कोटा में अपनी सीट पक्की कर ली है|

Similar News