महिला हाॅकी विश्व कप में भारतीय टीम की जीत का सूखा हुआ खत्म, कनाडा को पेनल्टी शूटआउट में दी 3-2 से शिकस्त

हालांकि भारतीय हाॅकी टीम पहले ही पदक की दौड़ से बाहर हो चुकी है

Update: 2022-07-12 09:54 GMT

भारतीय महिला हाॅकी टीम 

आखिरकार मंगलवार को एफआईएच महिला हाॅकी विश्व कप में भारतीय हाॅकी टीम का जीत का सूखा समाप्त हो गया। जहां मंगलवार को भारतीय हाॅकी टीम ने कप्तान सविता पूनिया की शानदार गोलकीपिंग की बदौलत कनाडा को शूटआउट में 3-2 से हरा दिया। हालांकि इस मैच के लिए टूर्नामेंट में कोई ज्यादा लाभ नहीं होगा। क्योंकि भारतीय टीम पहले ही पदक की दौड़ से बाहर हो गई हैं। अब बचे हुए मैच से टीम इंडिया राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी में जुट गई है। 

वही अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम पहले क्वार्टर में ही 1-0 से पीछे हो गई थी। कनाडा की मैडेलिन सेको ने 11वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा। दो क्वार्टर तक कनाडा की टीम ने 1-0 की बढ़त ले रखी थी। चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने लगातार काउंटर अटैक जारी रखा। इसका फायदा भी भारतीय टीम को मिला। 58वें मिनट में सलीमा टेटे ने रिबाउंड पर गोल दागा और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद पेनल्टी कॉर्नर पर गुरजीत कौर के ड्रैग फ्लिक को रोवान हैरिस ने रोक दिया। इसके बाद सलीमा टेटे ने रिबाउंड पर गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचा दिया। फुल टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर रहने के बाद मैच शूटआउट में पहुंचा। 

जहां शूटआउट में भी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इसमें भी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शूटआउट में भारत 0-2 से पीछे था। इसके बाद नवनीत कौर और सोनिका टांडी ने गोल दाग भारत की बराबरी कराई। इसके बाद दोनों टीमों ने तीन-तीन पेनल्टी कॉर्नर मिस किए। कनाडा की ओर से कैथलीन लेही ने चौथा पेनल्टी शूट भी मिस कर दिया। वहीं, भारत की नेहा गोयल ने आखिरी पेनल्टी शूट का मौका मिस नहीं किया और गोल दाग भारत को जीत दिलाई। नवनीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Tags:    

Similar News