यूनिफर अंडर 23 टूर्नामेंट में आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकबला 26 जून को खेला जाएगा

Update: 2022-06-18 11:50 GMT

भारतीय अंडर-23 महिला हॉकी टीम 

रविवार को आयरलैंड के खिलाफ भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम यूनिफर अंडर-23 पांच देशों के टूर्नामेंट में जीत से आगाज करना चाहेगी। अप्रैल में दक्षिण अफ्रीका में जूनियर विश्व कप खेलने वाली भारतीय टीम आयरलैंड, नीदरलैंड, युक्रेन और अमेरिका से इस साल आखरी बार सामना करने मैदान पर उतरेगी।

भारतीय टीम की कमान संभाल रही वैष्णवी फाल्के ने हॉकी इंडिया से कहा कि "हम यहां यूनिफर अंडर-23 पांच देशों का टूर्नामेंट खेल रहे हैं और इसे लेकर काफी रोमांचित हैं। मौसम अच्छा है और हमने इसके अनुकूल ढलने के लिए कुछ अभ्यास सत्रों में हिस्सा लिया।" वैष्णवी आगे कहती हैं, "अभ्यास में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा और उम्मीद है कि हम मैचों में इसे दोहरा सकेंगे।"

आपको बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ खेलने के बाद भारतीय टीम 20 जून को नीदरलैंड से, 22 जून को यूक्रेन से और 23 जून को अमेरिका से खेलेगी। राउंड रॉबिन फेज के बाद शीर्ष 2 टीमों के बीच फाइनल मैच होगा जबकि तीसरे और चौथे स्थान की टीमें कांस्य पदक के लिए लड़ेंगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकबला 26 जून को खेला जाएगा।

Tags:    

Similar News