दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट सुल्तान अजलन शाह कप की वापसी, मलेशिया के इपोह में होगा आयोजन
इससे पहले सुल्तान अजलन शाह कप का आयोजन 2019 में किया गया था। जहां भारतीय टीम को फाइनल में हार मिली थी।
दो साल बाद एक बार फिर सुल्तान अजलन शाह कप अंतरराष्ट्रीय पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा हैं। कोरोना महामारी के चलते दो साल से नही हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन इस बार 16 से 25 नवंबर के बीच मलेशिया के इपोह में किया जाएगा।
इससे पहले सुल्तान अजलन शाह कप का आयोजन 2019 में किया गया था। जहां भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया से हार झेलनी पड़ी थी।
एशियाई हॉकी महासंघ के एक अधिकारी ने कहा,"हम इस साल नवंबर में अजलन शाह कप का आयोजन करने के लिए तैयार हैं। हमने भारत और ऑस्ट्रेलिया सहित छह टीमों को आमंत्रित किया है और हमें उम्मीद है कि वह हमारा आमंत्रण स्वीकार करेंगे।"