एचएआर हॉकी अकादमी को हराकर प्रीतम सिवाच ने जीता अंडर-21 महिला हॉकी लीग का खिताब

प्रीतम सिवाच ने एचएआर हॉकी को हराकर 2-0 से जीत हासिल किया

Update: 2023-04-12 10:52 GMT

खेलो इंडिया अंडर-21 महिला लीग में मंगलवार को हुए फाइनल मुकाबले में प्रीतम सिवाच स्पोर्ट्स फाउंडेशन हॉकी टीम ने एचएआर हॉकी अकादमी को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया हैं।

प्रीतम सिवाच ने एचएआर हॉकी को हराकर 2-0 से जीत हासिल किया। प्रीतम सिवाच की तरफ से तन्नू ने पहला गोल करके टीम का खाता खोला। तन्नु ने बाद तीसरे क्वार्टर में साक्षी राणा ने दूसरा गोल दागा। खास बात है कि साक्षी टूर्नामेंट में कुल 8 गोल करके सर्वश्रेष्ठ गोल करने वाली खिलाड़ी साबित हुई।

बता दें कुलदीप सिवाच द्वारा प्रशिक्षित टीम को चैंपियन बनने के लिए 5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया, जबकि उपविजेता को 3 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को दो-दो लाख रुपये दिए गए।

वहीं कांस्य पदक मैच में स्पोर्ट्स हॉस्टल ओडिशा ने साईं बाल टीम को 3-1 से हराकर जीत पाई।

Tags:    

Similar News