महिला हाॅकी विश्व कप में चीन के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने उतरेगी भारतीय टीम

पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था ड्रॉ मुकाबला

Update: 2022-07-04 17:23 GMT

भारतीय महिला हॉकी टीम 

स्पेन और नीदरलैंड में चल रहे हाॅकी विश्व कप में मंगलवार को ग्रुप बी में भारत का सामना चीन से होगा। दोनों टीमें अपने अपने पिछले मुकाबले ड्रॉ करके यहां पहुंची है। दोनों टीमें यह मैच जीतकर टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोलना चाहेंगी। 

पिछले मुकाबले में टीम इंडिया ने ओलंपिक कांस्य पदक विजेता इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ के दौरान रक्षात्मक खेल का शानदार नजारा पेश किया। हालांकि, चीन के खिलाफ टीम को आक्रामक खेलना होगा। उप कप्तान दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, गुरजीत कौर और उदिता जैसी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया। जिससे इंग्लैंड की टीम 60 मिनट के खेल के दौरान एक भी पेनल्टी कॉर्नर हासिल नहीं कर सकी। 

वही भारतीय टीम इस मैच में अब अग्रिम पंक्ति की खामियों को दूर करके दुनिया की 13वें नंबर की टीम चीन को हराने का प्रयास करेगी। जिसने रविवार को पूल बी के एक अन्य मैच में न्यूजीलैंड को 2-2 से बराबरी पर रोका। मुख्य कोच यानेक शॉपमैन को वंदना, लालरेमसियामी और शर्मिला जैसी खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली अग्रिम पंक्ति से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

Tags:    

Similar News