भारतीय रेलवे टीम ने तीसरी बार जीता सुरजीत हाकी टूर्नामेंट का खिताब

भारतीय रेलवे ने इंडियन आयल मुंबई को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया है

Update: 2022-11-05 10:42 GMT

सुरजीत हाकी टूर्नामेंट में भारतीय रेलवे ने इंडियन आयल मुंबई को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया हैं। खास बात है कि भारतीय रेलवे की यह तीसरी जीत हैं। इससे पिछले साल भी रेलवे ने जीत हासिल की थी।

फाइनल मुकाबले में भारतीय रेलवे की ओर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी युवराज ने पहला गोल किया, जिसके बाद इंडियन आयल के सुमित कुमार ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर स्कोर को बराबरी पर पहुंचा दिया। लेकिन भारतीय रेलवे ने वापसी करते हुए दो और गोल दागते हुए टीम को जीत दिला दी।

बता दे टूर्नामेंट की विजेता टीम को अमोलक सिंह गाखल (यूएसए) द्वारा प्रायोजित पांच लाख रुपये नकद और ट्राफी दिया गया वहीं उपविजेता टीम को बलविंदर सिंह सैनी (जर्मनी) द्वारा प्रायोजित 2.51 लाख रुपये के नकद पुरस्कार और ट्राफी से सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे के गुरसाहब सिंह को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया और उन्हें रणबीर सिंह राणा टुट द्वारा प्रायोजित 51000 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Tags:    

Similar News