भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शूटआउट में जीत दर्ज की

दक्षिण अफ्रीका दौरे में टीम ने लगातार तीन मैच जीते

Update: 2023-02-21 08:03 GMT

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने दौरे के अपने तीसरे मैच में अंडर-21 दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ शूटआउट में जीत हासिल की। अंडर-21 दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ अपने सभी मैच जीतने के बाद भारत अब मेजबान देश की ‘ए’ टीम से दो मैच खेलने की तैयारी कर रहा है।

नियमित समय में दोनों टीम गोल करने में नाकाम रही जिसके कारण शूट आउट का सहारा लिया गया जिसमें भारतीय टीम ने 4-3 से बाजी मारी।

दक्षिण अफ्रीका दौरा महत्वपूर्ण अंडर-21 एशिया कप के लिए टीम की तैयारियों का हिस्सा है जो आगामी एफआईएच महिला हॉकी जूनियर विश्व कप का क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट है।

भारतीय टीम 24 और 25 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ दो मैच खेलेगी जहां मेहमान टीम का लक्ष्य जीत की लय को बरकरार रखना होगा।

यह मैच दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबलों की तुलना में ज्यादा करीबी रहा और ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ। जब कोई भी टीम नियमन समय में स्कोर करने में विफल रही, उसके बाद भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के पक्ष में 4-3 से शूटआउट हुआ।

टीम  24 और 25 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका "ए' टीम के खिलाफ दो मैच खेलेगी जहां उनका लक्ष्य अपनी जीत की लय को जारी रखना होगा।

Tags:    

Similar News