Hockey World Cup: पूर्व तट रेलवे का अहम फैसला, भुवनेश्वर से राउरकेला के बीच चलेगी विशेष ट्रेन

इस विशेष ट्रेन में एक एसी-टू टीयर, तीन एसी-थ्री टीयर, आठ स्लीपर, चार सेकेंड क्लास सिटिंग और दो गार्ड सह सामान डब्बे होंगे।

Update: 2023-01-12 12:01 GMT

हॉकी विश्व कप का आगाज शुक्रवार यानी की कल से होने वाला हैं। ओडिशा में आयोजित होने वाले इस विश्व कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 13 जनवरी को स्पेन से होगा, जहां भारतीय टीम जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी। यह मुकाबला राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेला जाना हैं।

विश्व कप देखने वाले लोगों की सुविधा के लिए पूर्व तट रेलवे ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर और राउरकेला के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की। विश्व कप की शुरुआत से एक दिन पहले ही रेलवे ने यह घोषणा की हैं।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में 13 से 29 जनवरी तक होने वाले एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप के दौरान लोगों की अतिरिक्त आवाजाही को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया हैं।

पूर्व तट रेलवे ने बताया कि भुवनेश्वर-राउरकेला विशेष रेल 15 से 31 जनवरी तक भुवनेश्वर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को रात आठ बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी। वहीं राउरकेला की तरफ से यह ट्रेन 15 से 31 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार रात 11 बजकर 25 मिनट पर चलेगी। इस विशेष ट्रेन में एक एसी-टू टीयर, तीन एसी-थ्री टीयर, आठ स्लीपर, चार सेकेंड क्लास सिटिंग और दो गार्ड सह सामान डब्बे होंगे।

Tags:    

Similar News