Hockey World Cup Day 4: अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया का मैच ड्रॉ, नीदरलैंड, फ्रांस और मलेशिया ने अपने-अपने मैच जीते

नीदरलैंड ने अपनी बादशाहत साबित करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-0 से मैच जीत लिया

Update: 2023-01-16 18:43 GMT

नीदरलैंड हॉकी टीम 

मलेशिया ने वापसी कर चिली को किया पस्त

मलेशिया ने सोमवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के रोमांचक पूल-सी मुकाबले में चिली को 3-2 से हराकर क्वाटर्रफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखीं। बिरसा यह काफी रोमांचक मुकाबला रहा। बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले के पहले हाफ में राज़ी रहीम (26वां मिनट) ने मलेशिया के लिए एकलौता गोल किया, जबकि जुआन अमोरोसो (20वां मिनट) और माटिर्न रॉड्रिगेज़ (29वां मिनट) ने गोल जमाकर चिली को 2-1 की बढ़त दिला दी थी।

मलेशिया ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए अशरफ हमसानी (41वां) और नूरस्याफिक सुमंत्री (42वां मिनट) के गोलों की बदौलत मुकाबला 3-2 से जीत लिया। मलेशिया दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ पूल-सी में तीसरे स्थान पर आ गया है और उसकी क्वाटर्रफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं। चिली अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हारने के कारण क्वाटर्रफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है।

नीदरलैंड ने 4-0 से न्यूजीलैंड को रौंदा

हॉकी विश्व कप 2023  में 16 जनवरी को दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और विश्व नंबर 3 टीम नीदरलैंड के बीच खेला गया। न्यूजीलैंड और नीदरलैंड ने विश्व कप के अपने पहले मुकाबले जीते थे। दोनों टीमों के काफी कड़ा संघर्ष हुआ लेकिन नीदरलैंड ने अपनी बादशाहत साबित करते हुए 4-0 से मैच जीत लिया।

बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम पर खेले गये एकतरफा मुकाबले में ब्रिंकमैन (दूसरा मिनट, 12वां मिनट) ने विजेता टीम के लिये दो गोल किये, जबकि बिजेन कोएन (19वां) और होडमेकर्स जेप (54वां मिनट) ने एक-एक गोल दागा।

नीदरलैंड की टीम पहले क्वार्टर से ही मैच में हावी रही और पहले हाफ तक 3-0 की बढ़त ले ली। तीसरे क्वार्टर में कोई गोल न होने के बाद जेप ने चौथे क्वार्टर में स्कोर किया और नीदरलैंड ने न्यूजीलैंड को 4-0 से हरा दिया। यह विश्व कप में डच टीम की दूसरी जीत है। नीदरलैंड के कप्तान थियरी ब्रिंकमैन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। नीदरलैंड ने दो मैचों में दो विजय हासिल कर पूल-सी में पहला स्थान हासिल कर लिया है, जबकि दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है।

फ्रांस ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया

फ्रांस ने  रोमांचक पूल-ए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखीं। कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में विक्टर शारलेट ने 7वें मिनट में फ्रांस का पहला गोल किया, जबकि कॉनर ब्यूचैंप ने 15वें मिनट में दक्षिण अफ्रीका के लिये गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

दूसरे और तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई, लेकिन विक्टर ने आखिरकार 56वें मिनट में अपना और टीम का दूसरा गोल जमाकर फ्रांस को जीत दिलाई। फ्रांस दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ पूल-ए में तीसरे स्थान पर आ गया, जबकि दक्षिण अफ्रीका दोनों मुकाबले हारने के कारण चौथे पायदान पर पहुंच गया है।

ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना का मैच ड्रॉ पर छूटा

आज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने अर्जेंटीना की चुनौती थी ग्रुप ए का यह  मैच 3-3 की बराबरी पर खत्म हुआ। हालांकि, इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरूआती बढ़त बनाने में कामयाब रही, लेकिन अपनी बढ़त कायम नहीं रख रख पाई   इस मैच के आखिरी तक ऑस्ट्रेलिया पीछे चल रही थी, लेकिन आखिरी वक्त में ऑस्ट्रेलिया ने गोल दाग कर बराबरी कर ली।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए हेवर्ड जेरेमी ने 9वें, बेल डैनियल ने 29वें और गोवर्स ब्लेक ने 57वें मिनट में गोल किए। वहीं, अर्जेंटीना के लिए डोमेन थॉमस ने 18वें, कैसेला माइको ने 32वें और फेरेरियो मार्टिन ने 48वें मिनट में गोल किया।अब ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना दोनों के पास दो मैच के बाद चार अंक हैं। हालांकि, बेहतर गोल डिफरेंस के आधार पर ऑस्ट्रेलियाई टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है।

Tags:    

Similar News