हॉकी इंडिया ने महिला जूनियर एशिया कप के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की

भारत के अभियान की अगुवाई कप्तान प्रीति करेंगी जबकि दीपिका को उपकप्तान बनाया गया है

Update: 2023-05-10 11:49 GMT

भारत ने दो जून से जापान के काकामिगाहारा में शुरू होने वाले प्रतिष्ठित महिला जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए बुधवार को 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

भारतीय जूनियर महिला टीम ग्रुप चरण के दौरान पूल ए में कोरिया, मलेशिया, चीनी ताइपे और उज्बेकिस्तान से भिड़ेगी जबकि पूल बी में मेजबान जापान, चीन, कजाकिस्तान, हांगकांग और इंडोनेशिया शामिल हैं। महिला जूनियर एशिया कप 2023 भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि टूर्नामेंट से शीर्ष तीन देश एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई करेंगे।

भारत के अभियान की अगुवाई कप्तान प्रीति करेंगी जबकि दीपिका को उपकप्तान बनाया गया है। गोलकीपर माधुरी किंडो और अदिति माहेश्वरी को डिफेंडर महिमा टेटे, प्रीति, नीलम, रोपनी कुमारी और अंजलि बरवा के साथ टीम में शामिल किया गया है। मिडफील्ड में रुतजा दादासो पिसल, मंजू चौरसिया, ज्योति छत्री, वैष्णवी विठ्ठल फाल्के, सुजाता कुजूर और मानश्री नरेंद्र शेडगे शामिल हैं।

भारत की अग्रिम पंक्ति में अनुभवी मुमताज खान, उपकप्तान दीपिका और दीपिका सोरेंग के साथ-साथ नवागंतुक अन्नू और सुनेलिता टोप्पो कमान संभालेंगी।

हॉकी इंडिया की यहां जारी विज्ञप्ति में भारत की मुख्य कोच यानिक शोपमैन ने कहा, ‘‘जूनियर एशिया कप के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन करना आसान नहीं था, लेकिन मेरा मानना है कि हमने सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया। भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है और यह इन युवा खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना कौशल दिखाने का शानदार मौका है।’’

भारत अपने अभियान की शुरूआत 3 जून को उज्बेकिस्तान के खिलाफ करेगा और उसके बाद 5 जून को मलेशिया के खिलाफ मैच होगा। वह 6 जून को कोरिया से भिड़ेगा और उसके बाद चीनी ताइपे के खिलाफ मैच होगा। सेमीफाइनल 10 जून को होगा जबकि फाइनल 11 जून को खेला जाएगा।

जूनियर एशिया कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

गोलकीपर: माधुरी किंडो, अदिति माहेश्वरी

डिफेंडर: महिमा टेटे, प्रीति (कप्तान), नीलम, रोपनी कुमारी, अंजली बरवा

मिडफील्डर: रुताजा दादासो पिसल, मंजू चोरसिया, ज्योति छत्री, वैष्णवी विठ्ठल फाल्के, सुजाता कुजूर, मनश्री नरेंद्र शेडगे

फॉरवर्ड: मुमताज खान , दीपिका (उपकप्तान), दीपिका सोरेंग, अन्नू, सुनलिता टोप्पो

Tags:    

Similar News