FIH Pro League: न्यूजीलैंड से आज भिड़ेगी भारतीय पुरुष टीम, कोच ग्राहम रीड ने कही यह बात
भारतीय हॉकी टीम कलिंग स्टेडियम में न्यूजीलैंड से खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
एफआईएच प्रो लीग के नए सत्र का आगाज शुक्रवार यानी की आज से होने जा रहा हैं। जहां भारतीय हॉकी टीम कलिंग स्टेडियम में न्यूजीलैंड से खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस लीग के जरिए टीम विश्व कप के लिए भी अपनी तैयारी मजबूत करेगी।
एफआईएच लीग में भारत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे पूरी तरह से कोशिश करेगा कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरे। अपनी तैयारियों को लेकर भारतीय मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, ''प्रो लीग में चार मैचों की तैयारियों के लिये पिछले दो हफ्ते काफी व्यस्त रहे और फिर हमें अगले महीने एडीलेड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच भी खेलने हैं।''
उन्होंने कहा, ''ये सभी मैच विश्व कप के लिये हमारी तैयारियों का हिस्सा हैं। हमारा लक्ष्य निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ हॉकी खेलना है लेकिन हम अपने आक्रमण में बेहतर होना चाहते हैं। हम नयी चीजें आजमाना चाहते हैं। हम इन मैचों के लिये तैयार हैं।''
वहीं टीम के कप्तान और एफआईएच प्रो लीग के पिछले सीज़न के शीर्ष स्कोरर हरमनप्रीत सिंह ने कहा, "पिछला सीज़न हमारे लिए बहुत अच्छा रहा और हमारा लक्ष्य पिछले सीज़न में जहाँ से हमने छोड़ा था, वहीं से आगे बढ़ना है।"
बता दें न्यूजीलैंड से आज मुकाबले के बाद भारतीय टीम का अगला सामना रविवार को स्पेन से होगा।