एफआईएच नेशंस हॉकी कप में भारतीय महिला टीम कनाडा के खिलाफ करेगी अपने अभियान की शुरुआत

कनाडा के बाद भारत का अगला मुकाबला 12 दिसंबर को जापान से होगा जबकि 14 दिसंबर को उसे दक्षिण अफ्रीका से खेलना है।

Update: 2022-09-06 12:29 GMT
एफआईएच नेशंस हॉकी कप में भारतीय महिला टीम कनाडा के खिलाफ करेगी अपने अभियान की शुरुआत
  • whatsapp icon

स्पेन के वालेंशिया में 11 से 17 दिसंबर तक आयोजित होने वाले एफआईएच नेशंस कप में भारतीय महिला हॉकी टीम कनाडा के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।

यह टूर्नामेंट एफआईएच प्रो लीग के अगले सत्र का क्वालीफायर है। जहां भारत को पूल बी में कनाडा, जापान, दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है, वहीं पूल ए में कोरिया, इटली, स्पेन और आयरलैंड हैं।

कनाडा के बाद भारत का अगला मुकाबला 12 दिसंबर को जापान से होगा जबकि 14 दिसंबर को उसे दक्षिण अफ्रीका से खेलना है। बता दें हर पूल से दो टीमें सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी जो 16 दिसंबर से खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 17 दिसंबर को होगा।

गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम 202-22 में प्रो लीग में पदार्पण के साथ तीसरे स्थान पर रही थी, इसके अलावा पिछले साल टोक्यो ओलिम्पिक में भारतीय टीम चौथे स्थान पर रही और इस साल बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता।

Tags:    

Similar News