हॉकी विश्व कप 2023: एफआईएच ने विश्व कप 2023 के लिए ड्रॉ घोषित किया, स्पेन, वेल्स और इंग्लैंड के साथ पूल डी में भारत
एफआईएच ने भारत को पूल-डी में इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ रखा है। वहीं गत चैंपियन बेल्जियम को जर्मनी, कोरिया और जापान के साथ पूल-बी में जगह दी गई है।
ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में 13 से 29 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के लिए गुरुवार को ड्रॉ घोषित किया। एफआईएच के पांच संघों की कुल 16 टीमों ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है।
एफआईएच ने भारत को पूल-डी में इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ रखा है। वहीं गत चैंपियन बेल्जियम को जर्मनी, कोरिया और जापान के साथ पूल-बी में जगह दी गई है।
इसके अलावा पूल-ए में ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका, जबकि पूल-सी में नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, मलेशिया और चिली को शामिल किया गया है।