भुवनेश्वर के बाद राउरकेला में भी होंगे प्रो लीग मुकाबले, एफआईएच ने की घोषणा

एफआईएच प्रो लीग का आयोजन 28 अक्टूबर 2022 से 5 जुलाई 2023 तक के बीच होना तय हुआ हैं।

Update: 2022-08-23 17:27 GMT

अक्टूबर में शुरू होने वाले एफआईएच प्रो लीग के आगामी सत्र के लिए मंगलवार को भुवनेश्वर के बाद ओडिशा के राउरकेला को दूसरे भारतीय आयोजन स्थल के रूप में शामिल किया गया।

एफआईएच प्रो लीग का आयोजन 28 अक्टूबर 2022 से 5 जुलाई 2023 तक के बीच होना तय हुआ हैं। इस लीग के मुकाबलों का आयोजन भुवनेश्वर और राउरकेला के अलावा आस्ट्रेलिया में न्यूकासल और होबार्ट, अर्जेन्टीना में मेंडोजा और सेंटियागो डेल, बेल्जियम में एंटवर्प, इंग्लैंड में लंदन, नीदरलैंड के आइंडहोवेन और एम्सटर्डम तथा न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च और वेलिंगटन में होगा।

राउरकेला में जनवरी में बने नए स्टेडियम का निर्माण 13 जनवरी से 29 जनवरी के बीच होने वाले पुरुष विश्व कप के मुकाबलों की मेजबानी के लिए किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने कहा,"नए प्रो लीग सत्र के लिए नया कार्यक्रम तैयार किया गया है जिसमें कई टीम एक स्थल पर एकत्रित होकर एक-दूसरे के खिलाफ 2 मैच खेलेंगी।

उन्होंने कहा कि इस प्रारूप का खिलाडिय़ों पर काफी सकारात्मक असर होगा क्योंकि प्रत्येक टीम और अधिकारियों के यात्रा के समय में काफी कमी आएगी।

एफआईएच ने साथ ही कहा कि वह प्रो लीग के आगामी सत्र में 'प्रमोशन' और 'रेलीगेशन' के प्रणाली को लागू करेगा। अंतिम स्थान पर रहने वाली टीम रेलीगेट हो जाएगी जबकि 2022 एआईएच नेशन्स कप जीतने वाली टीम को 2023 में प्रो लीग में खेलने का मौका मिलेगा।

Tags:    

Similar News