अपने पहले हॉकी विश्व कप में उतरने के लिए तैयार सुशीला चानू

1 जुलाई से शुरू होगा एफआईएच महिला हाॅकी विश्व कप

Update: 2022-06-29 11:41 GMT

सुशीला चानू

1 जुलाई से शुरू होने वाले एफआईएच महिला हाॅकी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय हाॅकी टीम ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में दिग्गज और युवा दोनों ही तरह के खिलाड़ियों का मिश्रण है। भारत वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 3 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। इस मैच के पहले भारतीय हाॅकी की टीम अनुभवी मिडफील्डर सुशीला चानू ने वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी बात कही है। 

उन्होंने वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि 2018 में चोट के कारण मैं लंदन विश्व कप में नहीं खेल पाई थी। इसके बाद मुझे फॉर्म को लेकर जूझना पड़ा और मैं उस साल एशियाई खेलों में भी नहीं खेल पाई। यह संभवत: मेरे करियर का सबसे मुश्किल दौर था। आगे सुशीला ने कहा कि यह मुश्किल चरण था, लेकिन मैं उससे बाहर निकलने के लिए प्रतिबद्ध थी और मैंने टीम में दोबारा जगह बनाई। वही आपको बता दें कि सुशीला भले ही भारतीय हाॅकी टीम के लिए 208 मैच खेल चुकी हो। लेकिन यह उनका पहला विश्व कप होने वाला है। 

वही चिली के खिलाफ टीम के अभ्यास मैच के दौरान सुशीला ने कहा कि टीम की मेरी कई साथी दूसरी बार विश्व कप में खेल रही हैं लेकिन मेरा यह पहला विश्व कप है। यह मेरे लिए भावुका लम्हा है और मुझे निश्चित तौर पर यकीन है कि यह हमारे लिए यादगार होगा।

आगे सुशीला ने कहा कि पिछले हफ्ते रोटरडम में हमारे प्रो लीग मुकाबलों के तुरंत बाद हम एम्सटेलवीन पहुंचे। हमें टीम होटल में सहज होने का पर्याप्त समय मिला और हम विश्व कप आयोजन स्थल पर भी ट्रेनिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर सभी अपना शत प्रतिशत देने को लेकर उत्साहित हैं। हम सभी की नजरें हमारे पहले मैच पर टिकी हैं और हमें इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी शुरुआत की जरूरत है।

Tags:    

Similar News