Commonwealth Games 2022: भारतीय महिला हॉकी टीम पहुंची सेमीफाइनल में, कनाडा को 3-2 से दी शिकस्त

भारतीय महिला टीम ने पूल ए के अपने चौथे मैच में कनाडा को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं।

Update: 2022-08-03 11:39 GMT

राष्ट्रमंडल खेलों के चौथे दिन इंग्लैड से मिली हार के बाद भारतीय महिला टीम ने पूल ए के अपने चौथे मैच में कनाडा को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं।

मुकाबले शुरू होने के कुछ ही देर बाद पहले क्वार्टर में पहला गोल भारतीय महिला टीम ने किया। भारत की ओर से ये गोल मिडफील्डर सलीमा टेटे ने दागा और कनाडा पर 1-0 की लीड ले ली।

दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय महिला टीम का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और नवनीत कौर ने एक और गोल कर स्कोर को 2-0 कर दिया। जिसके बाद कनाडा की टीम ने बढ़त बनाने को कोशिश की और पेनालिटी कॉर्नर मिलने पर अपना पहला गोल और फिर क्वार्टर दो में तीसरा गोल करके स्कोर को 2-2 की बराबरी पर कर दिया।

आखिरी क्वार्टर में भारतीय टीम ने कनाडा के खिलाफ दबाव बनाने की कोशिश की और लालरेमसियामी ने एक और गोल करके 3-2 से भारत को जीत दिला दी। बता दें भारत और कनाडा की  महिला टीमों के बीच आज के मुकाबले को मिलाकर अब तक कुल 17 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 12 में भारत ने जीत दर्ज की है, एक में कनाडा को जीत मिली है और चार मैच ड्रॉ रहे हैं।

Tags:    

Similar News