FIH अपडेट: भारत की हो सकती है एक अच्छी शुरुआत, टोक्यो 2020 से पहले मिला आसान ड्रा

Update: 2019-09-09 11:55 GMT

सोमवार को अंतराष्ट्रीय हॉकी समिति ने ओलिंपिक क्वॉलिफिएर्स के ड्रॉ की घोषणा कर दी है, ये टोक्यो 2020 में क्वालिफाई करने का आखिरी चरण है| अक्टूबर और नवम्बर में होने वाले पुरुष और महिलाओं के क्वॉलिफिएर्स की ड्रा लिस्ट आ गई है और पुरषों का मुकाबला जहाँ रूस की टीम के साथ होगा वहीं महिलाओं की टीम अमेरिका से भिड़ेगी| इससे पहले FIH की जारी की गई ताज़ा रैंकिंग के अनुसार पुरषों की टीम जहाँ अपने निर्धारित पांचवें स्थान पर है तो वहीं महिलाओं की टीम ने रैंकिंग में बेहतरी करते हुए नौवें स्थान में जगह बना ली है|

https://twitter.com/FIH_Hockey/status/1171018848075751424?s=20
https://twitter.com/FIH_Hockey/status/1171017628321759232?s=20

क्वालिफिकेशन में कुल टॉप 14 टीम रहेंगी जो अक्टूबर से नवम्बर तक में सात मैचेस खेलेंगी| 2016 के रियो ओलंपिक्स के लिए हॉकी वर्ल्ड लीग टूर्नामेंट ने यह तय किया था कि कौन कौन सी टीम ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई करेंगी पर FIH सीरीज के आ जाने से, इस बार फॉर्मेट बदल गया है| हालांकि कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट जीतने वाली टीम और होस्ट का कोटा अभी भी सुनिक्षित है|

FIH के क्वालिफिकेशन प्रोसेस के अनुसार, टॉप 3 टीमों का मुकाबला आखिरी यानी 12 ,13 और 14 स्थान की टीमों के साथ होगा और 4th, 5th, 6th और 7th नंबर की टीम की टक्कर 8th, 9th,10thऔर 11th स्थान की टीमों के साथ होगी|

रूस पहली बार हॉकी में इतने दूर तक पहुंची है तो यह कहना गलत नहीं होगा की पुरषों को एक आसान ड्रा मिला है| महिलाओं का सामना अमेरिका से होगा जो 13वें रैंक की टीम है| जबकि भारतीय महिला टीम फ़िलहाल 9वें स्थान पर है, भारत के लिए इन दोनों ही टीम हो हराना बड़ी बात नहीं होनी चाहिए|

पुरषों की टीम पॉट 1 में थी तो अटकलें लगायी जा रही थी कि कहीं भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हो सकता है| लेकिन ऐसा हो न सका, पाकिस्तान का मुक़ाबला मज़बूत नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ होगा।

Similar News