अंडर-20 सैफ महिला चैम्पियनशिप: पहले मैच में भूटान से होगा भारतीय टीम का सामना

टूर्नामेंट तीन से नौ फरवरी तक बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित किया जायेगा।

Update: 2022-12-16 10:56 GMT

ढाका में आयोजित होने वाली सैफ अंडर-20 महिला चैम्पियनशिप में भारतीय महिला फुटबॉल टीम अपने अभियान की शुरुआत 3 फरवरी को भूटान के खिलाफ खेलकर करेगी। जहां भारतीय टीम जीत के साथ आगाज करना चाहेगी।

भूटान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने के बाद भारतीय महिला टीम का सामना मेजबान देश बांग्लादेश से होना है, जो 5 फरवरी को खेला जाएगा। भारत का तीसरा मुकाबला सात फरवरी को होगा, इस मुकाबले में टीम नेपाल से भिड़ेगी।

चैंपियनशिप के नियम अनुसार राउंड रॉबिन चरण के बाद शीर्ष दो टीमें फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगी जो नौ फरवरी को खेला जायेगा।

बता दें टूर्नामेंट तीन से नौ फरवरी तक बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित किया जायेगा।

Tags:    

Similar News