अंडर-17 भारतीय फुटबॉल टीम ने मैत्री मैच के पहले मुकाबले में उज़्बेकिस्तान को 2-0 से दी मात
वनलालपेका गुइटे और लालपेखलुआ ने भारत के लिए पहला और दूसरा गोल किया।
गोवा में भारत और उज़्बेकिस्तान के अंडर-17 टीम के बीच चल रही दो मैत्री मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने उज़्बेकिस्तान को 2-0 से हराकर जीत हासिल की हैं।
एएफसी अंडर-17 एशियाई कप के फाइनल चरण के लिए क्वालीफाई कर आगे के अभियान की तैयारी कर रही भारतीय टीम के दोनों गोल में कोरो सिंह थिंगुजम ने अहम भूमिका निभाई। जिसकी मदद से वनलालपेका गुइटे और लालपेखलुआ ने टीम के लिए पहला और दूसरा गोल किया और जीत दर्ज कर ली।
बचाव करने में भी भारत के गोलकीपर साहिल ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और कई कोशिशों के बाद भी उज़्बेकिस्तान टीम का गोल नहीं होने दिया।
बता दें भारत और उज़्बेकिस्तान के बीच दूसरा मैत्री मैच अब 24 जनवरी को रात 8:30 बजे से खेला जाएगा।