सुपर कप में बेंगलुरु एफसी से भिड़ेगी केरल ब्लास्टर्स टीम, 3 अप्रैल से होगा आगाज

टूर्नामेंट में खिताब के लिए सोलह टीमों के बीच मुकाबला होगा जिसमें विजेता को महाद्वीपीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।

Update: 2023-03-07 15:51 GMT

पहली बार केरल में होने वाले सुपर कप टूर्नामेंट का आयोजन 3 अप्रैल से होना है। जिसके लिए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) शील्ड विजेता मुंबई सिटी एफसी टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को चेन्नइयिन एफसी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और आईलीग की एक टीम के साथ एक ग्रुप (ग्रुप डी) में रखा गया है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह बेंगलुरु एफसी के खिलाफ केरल ब्लास्टर्स की टीम विवादित रूप से हार का सामना करने के बाद आईएसएल से बाहर हो गयी थी। यह दोनों टीम सुपर कप में एक ही साथ ग्रुप एक में है। इस ग्रुप में आईलीग चैम्पियन राउंड ग्लास पंजाब की टीम भी है।

बता दें टूर्नामेंट में खिताब के लिए सोलह टीमों के बीच मुकाबला होगा जिसमें विजेता को महाद्वीपीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।

सुपर कप की विजेता टीम एएफसी कप दक्षिण क्षेत्र के ग्रुप में जगह के लिए प्लेऑफ मुकाबले में पिछले साल की आई-लीग चैम्पियन गोकुलम केरल एफसी का सामना करेगी।

खास बात है कि आईएसएल टीमों और आई-लीग विजेता को प्रतियोगिता के ग्रुप चरण में सीधे प्रवेश मिलता है।

Tags:    

Similar News