सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप: भारत ने जीत के साथ शुरू किया अभियान, भूटान को 3-0 से दी मात

भारत की तरफ से थंगलसुन गंगटे ने पहले हाफ में दो गोल दागकर भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया, जिसके बाद कप्तान वनलालपेका गुइटे के तीसरे गोल करते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

Update: 2022-09-06 10:34 GMT

कोलंबो में आयोजित सैफ अंडर 17 फुटबॉल चैंपियनशिप में मौजूदा चैम्पियन भारत ने भूटान पर तीन-शून्य से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की हैं। भारत की तरफ से थंगलसुन गंगटे ने पहले हाफ में दो गोल दागकर भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया, जिसके बाद कप्तान वनलालपेका गुइटे के तीसरे गोल करते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

अब भारत का अगला मुकाबला शुक्रवार को नेपाल से होगा। वहीं बांग्लादेश की टीम ने भी कोलंबो में ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में मेजबान श्रीलंका को 5-1 से हराकर अच्छी शुरुआत की हैं।

गौरतलब है कि भूटान और नेपाल के साथ भारत ग्रुप बी में है, जबकि बांग्‍लादेश, श्रीलंका और मालदीव ग्रुप ए में हैं। पिछले टूर्नामेंट में नेपाल को 7-0 शून्‍य से हराकर भारत विजेता बना था।

बता दे इस फुटबॉल चैम्पियनशिप का फाइनल मैच इस महीने की 14 तारीख को खेला जाएगा।

Tags:    

Similar News