सऊदी अरब के क्लब से जुड़े रोनाल्डो, एक साल में कमा सकते हैं 200 मिलियन डॉलर

अल नासर क्लब ने रोनाल्डो की तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की है, जिसमें वह टीम की जर्सी पकड़े हुए हैं

Update: 2022-12-31 09:55 GMT

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल चरण से पुर्तगाल के बाहर होने और मैनचेस्टर यूनाइटेड से करार टूटने के बाद स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक नए बड़ा फैसला ले लिया है। पुर्तगाल के सुपर स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो मोटी धनराशि पर सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल नासर से जुड़ गए हैं, जिसे मिडिल ईस्ट के फुटबॉल के लिए बड़ी घटना माना जा रहा है, लेकिन इससे यूरोप के दिग्गज खिलाड़ी का कद कम हो जाएगा। अल नासर ने पांच बार के बैलन डिओर विजेता रोनाल्डो की तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की है, जिसमें वह टीम की जर्सी पकड़े हुए हैं। रोनाल्डो ने इससे पहले इस क्लब के साथ जून 2025 तक करार किया।

क्लब ने कहा, ''इस करार से न सिर्फ क्लब को अच्छी सफलताएं हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी, बल्कि इससे हमारी लीग, हमारे देश और भविष्य की पीढ़ियों को भी सर्वश्रेष्ठ करने की प्रेरणा मिलेगी।'' इस 37 वर्षीय फुटबॉल स्टार का यह करियर का अंतिम करार हो सकता है, जिसके लिए उन्हें मोटी धनराशि मिलेगी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पुर्तगाल का यह स्टार इस करार से प्रतिवर्ष 200 मिलियन डॉलर की कमाई कर सकता है, जिससे वह फुटबॉल के इतिहास में सर्वाधिक भुगतान पाने वाला खिलाड़ी बन जाएगा।"

रोनाल्डो ने एक बयान में कहा कि वह एक अलग देश में नई फुटबॉल लीग का अनुभव हासिल करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ''मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने यूरोपीय फुटबॉल में वह सब हासिल किया जो मैं कर सकता था और मुझे लगता है कि एशिया में अपना अनुभव साझा करने का यह सही समय है।''

कतर में आयोजित फीफा विश्व कप 2022 में पुर्तगाल ने क्वार्टरफाइनल तक सफर किया था, हालांकि वहां उसे मोरक्को के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सैंटोस ने सुुपर-16 और क्वार्टरफाइनल मुकाबले की शुरुआती एकादश में रोनाल्डो को शामिल नहीं किया था, हालांकि मैच के आखिरी हिस्सों में उन्हें मैदान पर बतौर स्थानापन्न खिलाड़ी बुलाया गया था। रोनाल्डो इससे पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड और रियाल मैड्रिड जैसे चोटी के फुटबॉल क्लबों की तरफ से खेलते रहे हैं जिनके साथ उन्होंने चैंपियंस लीग के खिताब भी जीते। 

Tags:    

Similar News