चंडीगढ़ को हराकर नागालैंड ने 42 साल बाद जीता सुब्रतो कप का खिताब

मैच का इकलौता गोल पहले हाफ के इंजरी टाइम में विजेता टीम की ओर से सेतुंगचिम ने किया।

Update: 2022-10-14 06:46 GMT

सुब्रतो कप अंडर 17 लड़को के वर्ग में गुरुवार को हुए फाइनल मुकाबले में नागालैंड के पिलग्रीम हायर सेकेंडरी स्कूल ने चंडीगढ़ के गवर्नमेंट मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। खास बात है कि नागालैंड ने 42 साल बाद यह खिताब हासिल किया हैं।

सुब्रतो कप का यह फाइनल मुकाबला अंबेडकर स्टेडियम में खेला गया। जहां मैच का इकलौता गोल पहले हाफ के इंजरी टाइम में विजेता टीम की ओर से सेतुंगचिम ने किया।

इस मौके पर भारतीय स्टार पहलवान और टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि दहिया भी मौजूद रहे। नागालैंड के पिलग्रीम हायर सेकेंडरी स्कूल को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Tags:    

Similar News