मशहूर फुटबॉल क्लब लिवरपूल को खरीद सकते है मुकेश अंबानी, 381 अरब है क्लब की कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक लिवरपूल के मालिकाना हक रखने वाली फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप ने क्लब को सेल के लिए रखा है।
दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर लोगों में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी सबसे मशहूर फुटबॉल क्लब में से एक लिवरपूल को जल्द ही खरीद सकते हैं। खबरों की माने तो लिवरपूल को अपने नए मालिक मुकेश अंबानी के रूप में मिल सकते हैं।
द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक लिवरपूल के मालिकाना हक रखने वाली फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप ने क्लब को सेल के लिए रखा है। जिसको लेकर मुकेश अंबानी पूरा पता कर चुके हैं और इसे खरीदने के इच्छुक बताए जा रहे हैं। बता दें एफएसजी ने इस क्लब की कीमत 4 बिलियन पाउंड यानि 381 अरब रुपये रखी है।
इससे 12 साल पहले भी रिलायंस ने इंग्लैंड के लिवरपूल क्लब में साझेदारी खरीदने की इच्छा जताई थी। उस वक्त रिलायंस और सहारा ग्रुप मिलकर लिवरपूल खरीदना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया जिसके बाद अब रिलायंस अकेले ही क्लब को खरीद कर मालिक बन सकती हैं। खास बात है की रिलायंस ग्रुप हमेशा से ही खेल में शामिल रहा है। भारत में खेली जाने वाली इंडियन सुपर लीग भी यही ग्रुप चलाता है, इसके अलावा क्रिकेट में आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस भी रिलायंस ग्रुप की ही हैं।