BYJU'S के नए ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बने स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी

मेसी से पहले BYJU'S ने 2007 में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था।

Update: 2022-11-04 11:59 GMT

फुटबॉल की दुनिया में स्टार खिलाड़ी माने जाने वाले लियोनेल मेसी को एडटेक कंपनी बायजूस (BYJU'S) का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया हैं। शुक्रवार को BYJU'S की को-फाउंडर ने शुक्रवार मेसी को अपनी सोशल इम्पैक्ट आर्म- एजुकेशन फॉर ऑल का ब्रांड एंबेसडर बनाने की जानकारी साझा की।

को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ ने कहा, "हम अपने ग्लोबल एंबेसडर के रूप में लियोनेल मेसी के साथ कोलेबोरेट करने के लिए उत्साहित हैं। वो वन-इन-ए-जनरेशन टैलेंट हैं। वह जमीनी स्तर से उठकर अब तक के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक बने हैं।"

हालाकि कंपनी ने यह बताने से इंकार किया कि मेसी के साथ यह डील कितने पैसे में हुई हैं। बता दें मेसी से पहले BYJU'S ने 2007 में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। इसके अलावा 2019 में, कंपनी भारतीय क्रिकेट टीम की लीड स्पॉन्सर बनी थी, जिसका 2017- 2022 के लिए अनुबंध 1,079 करोड़ रुपए का था।

Tags:    

Similar News