आईएसएल में एफसी गोवा की तरफ से खेलेंगे आयुष छेत्री, तीन साल के करार पर किया हस्ताक्षर
एफसी गोवा ने शुक्रवार को आयुष के साथ हस्ताक्षर कर करार की घोषणा की
आयुष छेत्री
भारत के युवा मिडफील्डर आयुष छेत्री ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र में खेलने के लिए एफसी गोवा के साथ तीन साल का करार किया हैं। एफसी गोवा ने शुक्रवार को आयुष के साथ हस्ताक्षर कर करार की घोषणा की।
क्लब के साथ करार करने के बाद छेत्री ने कहा,"एफसी गोवा देश के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल क्लब में से एक है और मुझे इस टीम के साथ जुड़ने की खुशी है। आईएसएल में खेलना मेरा सपना रहा है।''
आपको बता दें इससे पहले आयुष अंडर-15 और अंडर-18 स्तर पर हीरो युवा लीग में आइजोल एफसी की फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद 19 साल की उम्र में इस टीम के लिए आईलीग में खेले हैं। आयुष ने आईलीग के 10 मैचों में तीन गोल किये हैं।