एफसी गोवा के साथ जुडे मोरक्को के नूह सदओई, पिछले दो साल से चल रही थी दोनों के बीच बातचीत

यह करार दो वर्षों का है, जिससे सदओई 2024 सत्र तक टीम के साथ रहेंगे

Update: 2022-07-19 18:01 GMT

इस सला नवंबर - दिसंबर में शुरू होने वाले आईएसएल के आगामी सत्र के लिए सभी टीमों ने अभी तैयारियां शुरू कर दी। सभी टीमें अपनी कमियोँ  को दूर करके दुनिया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ रही है। इसी सिलसिले में मंगलवार को एफसी गोवा ने मोरक्को के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी नूह सदओई के साथ करार करने की घोषणा की। यह करार दो वर्षों का है, जिससे सदओई 2024 सत्र तक टीम के साथ रहेंगे।

इस करार को लेकर मोरक्को के नूह सदओई ने कहा कि एफसी गोवा क्लब मेरे लिए नया नहीं है। हम पिछले दो साल से इस बारे में बात कर रहे थे। इस बीच मुझे टीम के प्रदर्शन पर नजर रखने का मौका मिला। टीम ने आईएसएल, डूरंड कप और अन्य प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया है।

वही आपको बता दें कि सदओई क्लब के साथ आगामी सत्र के लिए जुडऩे वाले चौथे विदेशी खिलाड़ी है।

Tags:    

Similar News