आकाश सांगवान और सजल बाग से चेन्नईयिन एफसी ने किया दो साल का अनुबंध
आकाश सांगवान हाल में चेन्नईयिन से जुड़ने वाले चौथे डिफेंडर जबकि पश्चिम बंगाल के फुटबॉलर सजल बाग क्लब में शामिल होने वाले 7वें मिडफील्डर हैं
आकाश सांगवान
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम चेन्नईयिन एफसी ने डिफेंडर आकाश सांगवान और मिडफील्डर सजल बाग के साथ आने वाले सत्र से पहले दो साल का अनुबंध कर लिया।
26 साल के सांगवान हाल में चेन्नईयिन से जुड़ने वाले चौथे डिफेंडर जबकि पश्चिम बंगाल के फुटबॉलर सजल बाग क्लब में शामिल होने वाले 7वें मिडफील्डर हैं।
सांगवान पंजाब एफसी की तरफ से खेलते रहे हैं। उनकी मौजूदगी में टीम ने 2018 में आई लीग का खिताब भी अपने नाम किया था। आकाश ने 2016 में मिनर्वा पंजाब की टीम में कदम रखने के बाद अब तक अपने पेशेवर करियर में 66 मैच खेले हैं।
वहीं 19 साल के बाग मोहन बागान की युवा टीम की तरफ से खेलते थे, जहां उन्हें 2019-20 में सत्र का सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी चुना गया था। उन्होंने मोहन बागान के लिए विभिन्न घरेलू प्रतियोगिताओं में कुल 46 मैच खेलकर 6 गोल दागे हैं।