ISL 2022-23: इंडियन सुपर लीग के फाइनल में मोहन बागान और बेंगलुरु एफसी के बीच होगी खिताबी भिड़त

लीग में मोहन बागान की टीम ने अब तक लगातार पांच मैचों में जीत हासिल करके फाइनल में जगह बनाई हैं।

Update: 2023-03-17 13:46 GMT

इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के फाइनल में एटीके मोहन बागान टीम का सामना बेंगलुरु एफसी से होना हैं। जहां दोनों टीमें खिताब के लिए पूरा ज़ोर लगायेंगे। एटलेटिको कोलकाता (एटीके) की फ्रेंचाइजी ने इस खिताब को एक बार जीता है लेकिन मोहन बागान से जुड़ने के बाद उसे अपने पहले खिताब का इंतजार है। और यही वजह है कि टीम अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।

लीग में मोहन बागान की टीम ने अब तक लगातार पांच मैचों में जीत हासिल करके फाइनल में जगह बनाई हैं। हालाकि फाइनल मुकाबले में टीम को बेंगलुरु एफसी से कड़ा सामना खेलना पड़ेगा। जिसकी वजह टीम में दिग्गज कप्तान सुनील छेत्री के अलावा रॉय कृष्णा और शिव शक्ति नारायण जैसे अग्रिम पंक्ति के शानदार खिलाड़ी है।

बता दें बेंगलुरु के कोच सिमोन ग्रेसन ने पिछले कुछ मैचों में छेत्री को स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर रखा है। और यही कारण है कि बेंगलुरु के कोच ग्रेसन फाइनल में भी छेत्री को बाद में मैदान में उतारना चाहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी तरह की गुणवत्ता, अनुभव और पेशेवर खिलाड़ी को बाहर छोड़ना वास्तव में एक कठिन निर्णय है। लेकिन एक कोच के रूप में, चाहे वह सुनील छेत्री हो या रोहित कुमार, मुझे वही करना है जो मुझे मेरे मुताबिक टीम के हित में होगा।’’

वहीं हैदराबाद के मुख्य को जुआन फर्नांडो ने कहा, ‘‘पिछले कुछ मैचों में उनकी टीम (बेंगलुरु एफसी) ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। वे आत्मविश्वास से खेले हैं। हमें मैच की शुरुआत से ही उन्हें रोकना होगा। इसके लिए हमें अपनी योजना पर भरोसा है।’’

Tags:    

Similar News