ISL 2022-23: हैदराबाद को हराकर एटीके मोहन बागान ने फाइनल में बनाई जगह, बेंगलुरु से होगा सामना

एटीके मोहन बागान ने हैदराबाद एफसी को पेनल्टी शूट आउट में 4-3 से हराकर जीत हासिल की।

Update: 2023-03-14 08:11 GMT

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सेमीफाइनल मुकाबला में एटीके मोहन बागान ने हैदराबाद एफसी को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। रोमांचक मुकाबले में एटीके मोहन बागान ने हैदराबाद एफसी को पेनल्टी शूट आउट में 4-3 से हराकर जीत हासिल की।

पहले दो चरणों में दोनों टीमें एक भी गोल करने में नाकाम रहीं। जिसके बाद नतीजे के लिए पेनल्टी शूट आउट हुआ। जहां एटीके मोहन बागान की तरफ से कप्तान प्रीतम कोटल गोल करने में सफल हुए। कोटल के अलावा विजेता टीम के लिए दिमित्री पेट्राटोस, फेडेरिको गैलेगो और मनवीर सिंह ने गोल किए।

वहीं पेनल्टी शूट आउट में गोल गवांने के बाद हैदराबाद एफसी के लिए जोआओ विक्टर, दानू और रीगन ने गोल किए।

इस जीत के बाद शनिवार को एटीके मोहन बागान का फाइनल मुकाबले में सामना बेंगलुरू एफसी से होगा। 

Tags:    

Similar News