भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री को लेकर आयी बड़ी खबर, एशिया कप क्वालीफायर के पहले हो सकते हैं फिट

भारतीय कप्तान सुनील छेत्री पिछले छह महीनों से टीम से बाहर है

Update: 2022-05-10 15:36 GMT

सुनील छेत्री

पिछले काफी समय से बाहर चल रहे भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आयी है। भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच ने हाल ही में भारतीय कप्तान को लेकर कहा कि उन्हें आश्वासन है कि भारतीय कप्तान आगामी एशिया कप क्वालीफायर के पहले फिट हो जाएंगे और वें एशिया कप क्वालीफायर में भारत टीम का प्रतिनिधित्व करेगें। वहीं बता दे कि भारतीय कप्तान सुनील छेत्री पिछले छह महीनों से टीम से बाहर है। वें अंतिम बार भारतीय टीम की जर्सी में सैफ कप में नजर आए थे।

एक आनलाईन इंटरव्यू में कोच इगोर स्टिमक ने कहा कि सुनील पूरी तरह से फिट हैं। हमने बहरीन और बेलारूस के खिलाफ मैचों में उसे नहीं उतारा क्योंकि उसे फिटनेस हासिल करने के लिए समय चाहिए था। यह ब्रेक उसके लिये अच्छा रहा और अब वह पूरी तरह से फिट है। यह अभ्यास में नजर आ आ रहा है। वह भारतीय टीम के आक्रमण की धुरी रहेंगे।

भारतीय टीम को एशिया कप क्वालीफायर में ग्रुप डी में रखा गया। जहां भारत के अलावा हांगकांग, अफगानिस्तान और कंबोडिया को भी रखा गया। भारत एशिया कप क्वालीफायर की तैयारी के लिए देश में बुधवार को एटीके मोहन बागान और 17 मई को आई लीग ऑल स्टार टीम से अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद टीम दोहा में जाम्बिया ( 25 मई ) और जोर्डन ( 28 मई ) से अभ्यास मैच खेलेगी। ताकि टीम के सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट के पहले अच्छे फॉर्म में रहे। 

Tags:    

Similar News