एएफसी एशियन कप में फलस्तीन की जीत से भारत हुआ क्वालीफाई

भारतीय फुटबॉल टीम इस कप में अबतक कुल पांच बार अपनी जगह बना पाई है

Update: 2022-06-14 10:49 GMT

भारतीय फुटबॉल टीम 

एशियन फुटबॉल कॉन्फेड्रेसन (एएफसी) एशियन कप 2023 के लिए भारतीय फुटबॉल टीम ने क्वॉलिफाई कर लिया है। फलस्तीन ने फिलीपीन्स के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की है जिसके बाद भारत का रास्ता साफ हो गया और भारतीय टीम ने एशियन कप में लगातार दूसरी बार क्वालीफाई करने का कारनामा अपने नाम कर लिया।

हाल ही में एशिया कप क्वॉलिफायर्स में भारत ने कंबोडिया को (2-0) और अफगानिस्तान को (2-1) से हराया था। कंबोडिया के खिलाफ दोनों गोल भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने दागे थें जबकि अफ़गानिस्तान के खिलाफ छेत्री और सहद अब्दुल ने एक- एक गोल किया था।

मंगलवार (14 जून) को होने वाले अपने अगले मैच में भारत अगर हॉग्कॉन्ग से हार भी जाता है, तो क्वालिफिकेशन पर इसका कोई असर नही पड़ेगा और वह एएफसी एशियन कप 2023 खेलेगी।

भारतीय फुटबॉल टीम इस कप में अबतक कुल पांच बार अपनी जगह बना पाई है भारत ने सबसे पहले 1964 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, जिसके बाद भारतीय टीम ने 1984, 2011 और 2019 का टूर्नामेंट भी खेला है जबकि सुनील छेत्री की नेतृत्व वाली टीम लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट में कालीफाई करने का रिकॉर्ड कायम किया है.

Tags:    

Similar News