फ्रेंडली मुकाबले में भारतीय और सिंगापुर के बीच ड्रा हुआ मुकाबला, टीम के प्रदर्शन से नाखुश कप्तान छेत्री

इस ड्रा मुकाबले के बाद भारत का मंगलवार को सामना वियतनाम से होगा

Update: 2022-09-25 08:03 GMT

भारतीय फुटबॉल टीम और सिंगापुर के बीच शनिवार को हुए फ्रेंडली मैच में 1-1 से ड्रॉ हो गया। भारतीय टीम की लाख कोशिशों के बावजूद सिंगापुर के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखा सकी, और ड्रा से संतोष करना पड़ा। टीम के प्रदर्शन से कप्तान सुनील छेत्री काफी निराश हैं।

रैंकिंग के मामले में भारत विश्व रैंकिंग में 104वें और सिंगापुर 159वें स्थान पर है। सिंगापुर पहले मैच में वियतनाम से 0-4 से हार गया था। जिसके बाद भारत को अब वियतनाम से मंगलवार को खेलना है।

मैच के दौरान सिंगापुर के लिए इखसान फांडी ने 37वें मिनट में गोल किया लेकिन छह मिनट बाद ही भारत के आशिक कुरूनियन ने कप्तान सुनील छेत्री की मदद से बराबरी का गोल दाग दिया। जिसके बाद मैच में दोनों टीमों की तरफ से कोई और गोल नहीं हो सका और भारत को निराश होना पड़ा।

टीम के इस प्रदर्शन से कप्तान छेत्री खुश नहीं हैं और उन्होंने कहा कि उनकी टीम को वियतनाम के खिलाफ अगले मैच से पहले बेहतर रणनीति बनानी होगी। भारत ने सिंगापुर के गोल की तरफ अधिक शॉट मारे लेकिन इसे गोल में बदलने में सिर्फ एक बार सफलता मिली।

छेत्री ने कहा, "कई चीजें हैं जो हम बेहतर कर सकते थे। हमने कई मौके गंवाए और शायद हम थोड़ा बेहतर बचाव कर सकते थे, मुझे यकीन है कि कोच इस बारे में हमारे से बात करेंगे। खुद पर बहुत कठोर हुए बिना कुछ चीजें हैं जिन पर हमें काम करने की जरूरत है।"

Tags:    

Similar News