शुरूआती आंकड़ों के अनुसार विश्व कप में पांच अरब लोग जुड़े: फीफा
फीफा ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी, जिसके अनुसार विश्व कप से करीब पांच अरब लोग जुड़े।
कतर में हुए फीफा विश्व कप को लेकर फीफा ने नए आंकड़े जारी किए हैं। यह आंकड़े विश्व कप फुटबाल प्रतियोगिता के एक महीने बाद टूर्नामेंट के शुरुआत में कितने लोग जुड़े हुए थे उसको लेकर हैं।
फीफा ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी, जिसके अनुसार विश्व कप से करीब पांच अरब लोग जुड़े। नीलसन के अनुसार सोशल मीडिया पर के सभी प्लेटफार्मों पर 93.60 लाख पोस्ट हैं, जिसमें 262 अरब संचयी पहुंच और 5.95 अरब की सहभागिता हैं। कतर में हुए 2022 विश्व कप में कई रिकॉर्ड बनाए गए, जहां तीस लाख 40 हजार दर्शकों ने स्टेडियम में मैच देखे, जो इतिहास में सबसे अधिक है। वहीं टूर्नामेंट के दौरान सबसे अधिक 172 गोल करने का भी रिकॉर्ड बना।
इसके अलावा अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने सबसे अधिक 26 विश्व कप मैच खेले और जर्मनी के लोथर मैथॉस के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं क्रोएशिया के खिलाफ मैच में कनाडा के अल्फोंसो डेविस का 68 सेकंड का गोल विश्व कप इतिहास का सबसे तेज गोल था।
बता दें फीफा विश्व कप 2022 का खिताब अर्जेंटीना के नाम रहा।