FIFA World Cup: इंग्लैंड के खिलाड़ी रहीम स्टर्लिंग के घर हुई बड़ी चोरी, विश्व कप छोड़कर लौटे घर
स्टर्लिंग के घर से करीब 3 लाख पाउंड से अधिक कीमत की घड़ियां चोरी हुई हैं।
इंग्लैंड टीम के स्टार खिलाड़ी रहीम स्टर्लिंग को फुटबॉल विश्व कप से अचानक घर वापसी करनी पड़ी। यह टीम के लिए बड़े झटके जैसा हैं। दरअसल, स्टर्लिंग के घर में हथियारबंद लुटेरों ने चोरी की है जिसके बाद उन्हें परिवार के पास वापस लौटना पड़ा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टर्लिंग जब विश्व कप में खेल रहे थे तभी हथियार बंद चोरों ने उनके घर पर धावा बोल दिया और परिवार की मौजूदगी में चोरी की घटना को अंजाम दिया।
इंग्लैंड के कोच गेरेथ साउथगेट ने कहा, "हमारी पूरी टीम स्टर्लिंग के साथ है। ऐसे मुश्किल वक्त में उन्हें अपने परिवार के साथ होना जरूरी है, इसलिए वे वापस लौट चुके हैं। आने वाले कुछ दिनों में सबकुछ ठीक रहा तो वे फिर से टीम के साथ जुड़ जाएंगे।"
जानकारी के अनुसार स्टर्लिंग के घर से करीब 3 लाख पाउंड से अधिक कीमत की घड़ियां चोरी हुई हैं। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी तक पूरी जानकारी नहीं दी गई हैं लेकिन उनका परिवार सुरक्षित बताया गया हैं।
बता दें फीफा विश्व कप में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। जहां इंग्लैंड का मुकाबला मजबूत फ्रांस की टीम के साथ होने वाला है।