FIFA World Cup: सेमीफाइनल और फाइनल देखने के लिए कोलकाता के 9,000 प्रशंसक पहुंचे कतर

ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आंकड़े बताते हुए इस बात की जानकारी दी।

Update: 2022-12-12 06:56 GMT

कतर में आयोजित फीफा फुटबॉल विश्व कप का क्रेज भारतीय लोगों के बीच इतना ज्यादा है कि ब्राजील और पुर्तगाल जैसी दिग्गज टीमों के विश्व कप से बाहर होने के बाद भी फैंस सेमीफाइनल और फाइनल मैच देखने के लिए कतर जाने की तैयारी कर रहे हैं।

भारत में सबसे ज्यादा कोलकाता के प्रशंसक उत्साहित है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चार साल में एक बार होने वाले इस वैश्विक फुटबॉल टूर्नामेंट का लुत्फ उठाने के लिए यहां के लगभग 9000 लोग कतर पहुंच चुके हैं।

ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आंकड़े बताते हुए इस बात की जानकारी दी।

ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अनिल पंजाबी ने कहा, "लगभग 10,000-12,000 फुटबॉल प्रशंसकों ने अब तक पूर्वी भारत से कतर की यात्रा की है, जिसमें कोलकाता के करीब 9,000 लोग शामिल हैं।"

उनके मुताबिक, "लोग अभी भी सेमीफाइनल और फाइनल के लिए वहां जाने को लेकर बहुत उत्सुक हैं। हमें उम्मीद है कि सिर्फ कोलकाता से कम से कम 1,500 और लोग अभी इस अरब देश में जायेंगे।''

Tags:    

Similar News