FIFA World Cup: लगातार दूसरी हार के बाद मेजबान कतर का विश्व कप से सफर खत्म
कतर विश्व कप के 92 साल के इतिहास में इतनी जल्दी बाहर होने वाला पहला मेजबान देश बन गया।
फीफा विश्व कप में मेजबान देश कतर का सफर खत्म हो गया हैं। शुक्रवार को हुए मुकाबले में सेनेगल से हार मिलने के बाद कतर विश्व कप की दौड़ से बाहर हो गया। इसी के साथ विश्व कप के 92 साल के इतिहास में इतनी जल्दी बाहर होने वाला पहला मेजबान देश बन गया।
कतर ने विश्व कप में दो मैच खेले और दोनो में हार का सामना करना पड़ा। पिछले रविवार को उद्घाटन समारोह के बाद हुए इक्वाडोर से पहले मैच में 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद दूसरे मुकाबले में सेनेगल ने 3-1 से हरा दिया।
और यही वजह है कि वह अंतिम 16 के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकता, भले ही नीदरलैंड के खिलाफ ग्रुप के अंतिम मैच का नतीजा कुछ भी हो।
कतर के कोच फेलिक्स सांचेज ने कहा, ''अगर आपने इस टूर्नामेंट में हमारे बहुत आगे तक पहुंचने की उम्मीद की थी तो यह निराशाजनक होगा। हमारा लक्ष्य प्रतिस्पर्धी होना था।"
हालाकि कतर से पहले दक्षिण अफ्रीका 2010 में ग्रुप चरण से ही बाहर होने वाली एक अन्य मेजबान टीम रही है लेकिन वह कम से कम एक जीत और एक ड्रा खेलने में सफल रही थी।
बता दें कतर की टीम मेजबान होने के नाते पहली बार विश्व कप में खेल रही है, वह कभी भी इस टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करने में कामयाब नही हुई हैं।