कोलकाता में फीफा विश्व कप का क्रेज, साड़ियों पर प्रिंट हुई फुटबॉल टीम

यह साड़ियां खूब वायरल हो रही है और इसे खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारें भी लग रही है।

Update: 2022-11-25 13:47 GMT

फीफा विश्व कप का क्रेज पूरी दुनिया समेत भारत के लोगों के भी सर चढ़ कर बोल रहा हैं। कोलकाता अपनी कला के लिए हमेशा से जाना जाता हैं। कला के साथ ही कोलकाता में फुटबॉल खेल को लेकर जो लोकप्रियता है वो किसी से छुपी नहीं हैं। इसी लोकप्रियता के चलते कोलकाता की मशहूर साड़ियों पर फुटबॉल के प्रिंट किए जा रहे हैं। यह साड़ियां खूब वायरल हो रही है और इसे खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारें भी लग रही है।

कोलकाता के मशहूर बलराम साह एंड संस में यहां की स्पेशल जामदानी साड़ी पर अनोखी डिजाइन की जा रही है। दरअसल, फीफा विश्व कप 2022 से प्रेरित होते हुए यहां के कारीगरों ने फुटबॉल खिलाड़ियों को साड़ी पर दर्शाते हुए खूबसूरत साड़ी डिजाइन की है। इसके पल्लू पर ब्राजील और अर्जेंटीना के फुटबॉलरों को दिखाया गया है। इसके साथ ही पूरी साड़ी पर छोटी-छोटी फुटबॉल की डिजाइन प्रिंट की हुई है।

कोलकाता में बनी यह साड़ी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

बलराम साहा एंड संस के मालिक राजा साहा ने कहा, "हमने अब तक ऐसी केवल कुछ ही साड़ियां बनाई है। कोलकाता में ब्राजील के महावाणिज्य दूतावास ने पहली साड़ी ली थी और अब फुटबॉल डिजाइन वाली ये साड़ी खरीदने के लिए बहुत सारे लोग एक्साइटेड है।"

दुकान मालिक ने बताया कि हमने इस स्पेशल साड़ी को ओरिजिनल जामदानी कपड़े पर बनाया है। वह 30 साल से इस कपड़े पर अलग अलग तरह का वर्क और डिजाइन करते रहे हैं और अब फीफा वर्ल्ड कप से इंस्पायर्ड साड़ी उन्होंने बनाई है।

Tags:    

Similar News