FIFA World Cup: क्वार्टरफाइनल में पहुंची 8 टीमें, जानें कब और किसके बीच होगा मुकाबला

टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 14 और 15 जबकि फाइनल 18 दिसंबर को होना हैं।

Update: 2022-12-07 14:50 GMT

कतर में आयोजित फीफा विश्व कप में 8 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली हैं। 32 टीमों के साथ शुरू हुए इस विश्व कप में ग्रुप राउंड के मुकाबले के बाद पहले 16 टीमें बाहर हुई, जिसके बाद प्री क्वार्टरफाइनल में 8 और टीमों का सफर समाप्त हो गया। और अब आखिर में 8 टीमें क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल हो गई हैं।

जो टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंची उनमें 5 बार के चैंपियन ब्राजील के अलावा क्रोएशिया, नीदरलैंड्स, अर्जेंटीना, फ्रांस, पुर्तगाल, इंग्लैंड और मोरक्को शामिल है। खास बात है कि मोरक्को की टीम पहली बार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है।

क्वार्टरफाइनल मुकाबलों की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी, जहां पहला क्वार्टर फाइनल गत उपविजेता क्रोएशिया और ब्राजील के बीच होगा। बता दें टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 14 और 15 जबकि फाइनल 18 दिसंबर को होना हैं।

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल का शेड्यूल

9 दिसंबर, शुक्रवार: एजुकेशन सिटी स्टेडियम में क्रोएशिया बनाम ब्राजील

10 दिसंबर, शनिवार: लुसैल स्टेडियम में नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना

10 दिसंबर, शनिवार: अल थुमामा स्टेडियम में पुर्तगाल बनाम मोरक्को

11 दिसंबर, रविवार: अल बैत स्टेडियम में इंग्लैंड बनाम फ्रांस

Tags:    

Similar News