FIFA World Cup: सेमीफाइनल मुकाबले का लाइन अप तैयार, जानें कब और किसके बीच होगा मुकाबला

फीफा विश्व कप के दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों की लाइव टेलीकास्ट आप स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं।

Update: 2022-12-12 10:22 GMT

कतर में आयोजित फीफा विश्व कप अपने अंतिम दौर की ओर बढ़ रहा हैं। दुनिया की शीर्ष चार टीमें सेलीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गईं हैं। इन टीमों के सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए लाइन अप तैयार हो गया हैं। जिसके मुताबिक सेमीफाइनल के मुकाबले 14 दिसंबर से खेले जाएंगे।

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सबसे पहला टिकट क्रोएशिया की टीम ने करवाया था। जहां क्रोएशिया ने खिताब की प्रबल दावेदार टीम ब्राजील को हराकर शीर्ष 4 में जगह बनाई।

वहीं स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सबसे बड़ा उलटफेर मोरोक्को की टीम ने किया। जिसने दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह पक्की की। गौरतलब है कि मौजूदा चैंपियन फ्रांस की टीम अंतिम चार में पहुंचने वाली आखिरी टीम रही।

बता दें फीफा विश्व कप का पहला सेमीफाइनल अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच 14 दिसंबर को भारतीय समयानुसार देर रात 12:30 से खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भी इसी समय 15 दिसंबर को मोरक्को और फ्रांस के बीच खेला जाएगा। फीफा विश्व कप के दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों की लाइव टेलीकास्ट आप स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं।

Tags:    

Similar News