FIFA World Cup: इन टीमों ने राउंड-16 में बनाई जगह, जानें पूरी लिस्ट

विश्व कप में आठ ग्रुप में चार टीमें थीं। जिनमें हर ग्रुप से शीर्ष-2 पर रहने वाली टीमों ने अगले दौर का टिकट हासिल किया हैं।

Update: 2022-12-03 08:44 GMT

कतर में चल रहे फीफा विश्व कप का ग्रुप दौर खत्म हो चुका हैं। इस विश्व कप में टीमों को आठ ग्रुप में बांटा गया था, हर ग्रुप में चार टीमें थीं। जिनमें हर ग्रुप से शीर्ष-2 पर रहने वाली टीमों ने अगले दौर का टिकट हासिल किया हैं।

शुक्रवार को ग्रुप-जी में दो मैच खेले गए, जिसके बाद यह तय हुआ कि नॉकआउट दौर में कौनसी 16 टीमें पहुंची हैं।

राउंड-16 में पहुंचने वाली टीमों की बात करें तो ग्रुप-ए से नीदरलैंड की टीम ने पहले स्थान पर रहते हुए ग्रुप दौर का अंत किया और अगले दौर का टिकट कटाया, नीदरलैंड के सात अंक है, नीदरलैंड के बाद सेनेगल की टीम दूसरे स्थान पर रहकर इस ग्रुप से अगले दौर में पहुंची है।

वहीं ग्रुप-बी में इंग्लैंड और अमेरिका की टीम ने राउंड-16 में अपनी जगह बनाई है। जहां इंग्लैंड के सात आड़ अमेरिका के पांच अंक हैं।

ग्रुप-सी में देखे तो अर्जेंटीना की टीम छह अंकों के साथ नॉक आउट दौर में जाने में सफल रही है, इस ग्रुप से अगले दौर में पहुंचने वाली टीम पोलैंड है जिसने चार अंकों के साथ गोल अंतर के आधार पर मैक्सिको को हराकर अगले दौर का टिकट कटाया है।

इन तीन ग्रुप के अलावा ग्रुप-डी से मौजूदा विजेता फ्रांस छह अंक लेकर अगले दौर में पहुंची है, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है। जबकि ग्रुप-ई से जापान और स्पेन ने अगले दौर में जगह बनाई। ग्रुप-एफ से मौरक्को और क्रोएशिया अगले दौर में पहुंची है। ग्रुप-जी से ब्राजील और स्विट्जरलैंड ने इस राउंड के लिए क्वालीफाई किया है।

राउंड-16 में होने वाले मैच:

नीदरलैंड बनाम अमेरिका

अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया

फ्रांस बनाम पोलैंड

इंग्लैंड बनाम सेनेगल

जापान बनाम क्रोएशिया

ब्राजील बनाम साउथ कोरिया

मोरोक्को बनाम स्पेन

पुर्तगाल बनाम स्विट्जरलैंड

Tags:    

Similar News