FIFA World Cup: लियोनल मेसी ने तोड़ा डिएगो माराडोना का रिकॉर्ड, पेले और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बराबर पहुंचे
लियोनेल मेसी चार फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में स्कोर करने वाले अर्जेंटीना के पहले खिलाड़ी बन गए हैं
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। कतर विश्व कप के अपने पहले मैच में मेसी ने सऊदी अरब के खिलाफ 10वें मिनट में गोल किया। उन्होंने पेनल्टी पर गोल कर टीम का खाता खोला। हालांकि, मेसी के इस गोल के बावजूद अर्जेंटीना को जीत नहीं मिली। उसे सऊदी अरब ने 2-1 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। सऊदी अरब के लिए सालेह अलसेहरी ने 48वें और 53वें मिनट में सालेम अलडावसारी ने गोल किया।
इस हार के साथ अर्जेंटीना के लगातार 36 मैचों में जीत का क्रम टूट गया। इस दौरान वह 25 मैच जीता था और 11 ड्रॉ हुए थे। खिताब की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना का मुकाबला अब 27 नवंबर को मैक्सिको और 30 नवंबर को पोलैंड के खिलाफ होगा। सऊदी अरब की विश्व कप इतिहास में यह सिर्फ तीसरी जीत है। अर्जेंटीना को प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए अब अपने बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी।
मेसी ने ने मैच में हार के बावजूद एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, लियोनेल मेसी चार फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में स्कोर करने वाले अर्जेंटीना के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने लुसैल स्टेडियम में यह उपलब्धि हासिल की। यह उनका पांचवां विश्व कप है। उन्होंने 2006, 2014, 2018 और 2022 में गोल किया। 2010 में मेसी एक भी गोल नहीं कर सके थे।
मेसी ने इस मामले में अपने टीम के पूर्व कप्तान डिएगो माराडोना और बतिस्तुता को पीछे छोड़ दिया। दिवंगत डिएगो माराडोना ने 1982, 1986 और 1994 विश्व कप में गोल किया था। वहीं, बतिस्तुता ने 1994, 1998 और 2002 विश्व कप में गोल किया था।
मेसी फुटबॉल इतिहास में पांचवें ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने चार अलग-अलग विश्व कप में गोल किया है। मेसी ने इस मामले में ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले, जर्मनी के उवे सीलर, मिरोस्लाव क्लोज और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बराबरी की।
इतना ही नहीं, उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के एक और रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। दरअसल, मेसी का यह फीफा विश्व कप इतिहास में सातवां गोल रहा। वहीं अभी तक रोनाल्डो के भी इतने ही गोल हैं।