FIFA World Cup: भारत में भी फीफा विश्व कप की दीवानगी, एक साथ मैच देखने के लिए 17 लोगों ने खरीदा घर

Update: 2022-11-21 15:11 GMT

फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 का आगाज हो चुका हैं। इस बीच विश्व भर के फुटबॉल प्रेमियों की दीवानगी देखने को मिल रही है। वहीं भारत में भी लोगों को ऊपर फुटबॉल का क्रेज साफ तौर पर देखने को मिल रहा हैं। फुटबॉल की चाहत इस कदर हैं कि कोच्चि में रहने वाले 17 फुटबॉल प्रेमियों ने एक साथ विश्व कप का मैच देखने के लिए 23 लाख का घर खरीदा हैं।

केरला के कोच्चि में स्थित मुंडक्कमुगल गांव के 17 प्रशंसकों ने मिलकर एक घर खरीदा है ताकि वह आराम से साथ बैठकर लाइव मैच देख सकें।

खास बात है कि विश्व कप का पूरा आनंद लेने के लिए घर में 32 टीमों के झंडे लगाए गए हैं। साथ ही मेसी और रोनाल्डो जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ियों के पोस्टर भी लगाए गए हैं। इस खास घर के खरीदारों में से एक ने बताया कि वे पिछलk 15-20 सालों से ऐसा कर रहे हैं और इस बार उन्होंने फीफा के लिए कुछ खास करने की योजना बनाई थी, जिसके आधार पर उन्होंने इस बार घर खरीदने का फैसला किया था।

Tags:    

Similar News